प्रशांत किशोर के गिरफ्तारी के खिलाफ में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का किया पुतला दहन


जहानाबाद
जहानाबाद में आज जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ में नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया है कि जिस तरीके से बीपीएससी छात्रों एवं प्रशांत किशोर पर पुलिस के द्वारा थप्पड़ मारा गया है यह सरकार तानाशाह की सरकार है। उन्होंने कहा कि कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन आज यह सरकार बिल्कुल नाकाम एवं तानाशाह हो चुकी है।
लगातार छात्रों पर अत्याचार कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब छात्र के हित की लड़ाई प्रशांत किशोर करते हैं तब पुलिस प्रशांत किशोर के साथ पुलिस द्वारा थप्पड़ मर जाता है उनपर कार्यकर्ता पर भी पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की जाती है। जन सुराज की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान जन सुराज सें जुड़े छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया।