पी०पी० पब्लिक स्कूल में गुड लक पार्टी सह विदाई समारोह का आयोजन ।


स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पी०पी० शैक्षणिक समुह के चेयरमैन डॉ० अभिराम सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । कक्षा 10वीं के छात्रों के साथ डॉ० सिंह ने केक काटकर सभी को खिलाया।कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । जिससे उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका को मंत्रमुग्ध कर दिया । सीनियर्स को विदाई देने के लिए नवम् वर्ग के बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया था । बच्चों ने इस दौरान अपने सीनियर्स का आने वाले परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाए दी । जबकि विदा हो रहे छात्र – छात्राओं ने संस्थान से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को भी लोगों के समक्ष रखा । संस्थान के शिक्षकों द्वारा उनके शैक्षणिक विकास में दिए गए योगदान को भी याद किया । सभी ने इस बात को भी लोगों के समक्ष रखा कि उन्होंने इस संस्थान में पढ़ाई के दौरान क्या-क्या सीखा है । विदा ले रहे छात्रों ने बताया कि यहां बच्चों के भविष्य बनाने के लिए शिक्षक अपनी निजी जिंदगी को भूलकर मेहनत करते हैं एवं उनके हर एक कदम पर सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान संगीत , नृत्य एवं अन्य कलाओं से समां बांधा । साथ हीं शिक्षकों ने भी संगीत के माध्यम से सभी की हौसलाफजाई की ।इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ० अभिराम सिंह ने कहा कि आपके पास जीवन में अभी बहुत कुछ प्राप्त करने को है । आप बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर मुकाम हासिल करें मेरी यही कामना है । आपको जीवन के जिस मोड पर हमारी आवश्यकता महसूस होगी उस वक्त विद्यालय परिवार आपके साथ खड़ा है । मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं । इस दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।