नव सेवाश्रम संस्था द्वारा स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण का किया गया आयोजन ।


जहानाबाद
बढ़ती ठंड और जरूरतमंदों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नव सेवाश्रम संस्था ने स्टेशन परिसर में कंबल वितरण का आयोजन किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। वहीं इस वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अमित कैप्टन ने बताया कि हम हर साल ठंड के मौसम में कंबल वितरण करते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। यह हमारी समाज सेवा का एक हिस्सा है। और आज के वितरण का कंबल जूही गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया था। वहीं स्थानीय लोगों ने भी संस्था के इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई। लोगों का कहना है कि यह बहुत अच्छा काम है। ठंड में ऐसे कंबल मिलने से हमें बहुत राहत मिलती है। वहीं नव सेवाश्रम संस्था ने इस मौके पर समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। गौरतलब हो कि ठंड से राहत के इस कदम ने न केवल जरूरतमंदों को गर्माहट दी, बल्कि समाज में दया और सहानुभूति का संदेश भी फैलाया। इस मौके पर ललित शंकर पाठक, अवधेश राम आशुतोष कुमार, साकेत कुमार, सुजीत कुमार, राजीव रंजन, शिवम प्रकाश निराला, धनंजय कुमार, रजनीश बिक्कू, अमन कौशिक, पंकज उपाध्याय, चंदन मिश्रा, रोहित सिंघानिया एवं अन्य लोग शामिल रहे।