मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कंप्यूटराइज्ड रंडोमाइज़ेशन प्रक्रिया में 8584 लाभुकों का सफल चयन


पटना, [तारीख] – उद्योग विभाग, बिहार द्वारा अरण्य भवन, पटना में आज **मुख्यमंत्री उद्यमी योजना** के तहत वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए लाभुकों के चयन हेतु **कंप्यूटराइज्ड रंडोमाइज़ेशन प्रक्रिया** का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल **8584 लाभुकों** का चयन किया गया, जिसमें से औपबंधिक रूप से 7153 लाभुक चयन हुए एवं शेष 1431 लाभूक प्रतीक्षा सूची में शामिल है।
इस अवसर पर माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, श्रीमती बन्दना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, श्री अलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक, एवं श्री शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास, श्री निखिल धनराज निप्पणीकर, हस्तकरघा एवं रेशम, डॉ॰ राना सिंह, निदेशक CIMP उपस्थित रहें।
माननीय मुख्यमंत्री श्री **नीतीश कुमार जी** के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से बिहार ने औद्योगिकीकरण और आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उनकी पहल पर राज्य में **मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना**, **मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना**, **मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना**, **मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना**, और **मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना** लागू की गई हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इन योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त कुल 541667 आवेदनों में से औपबंधिक रूप से चयनित 9247 आवेदनों को छोड़कर शेष बचे आवेदनों में से कुल 7153 अतिरिक्त नए आवेदकों का औपबंधिक रूप से चयन कम्प्यूटरीकृत रेण्डमाईजेशन प्रणाली द्वारा आज किया गया। इसके अलावा कुल 1431 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इन आवेदनों की स्क्रुटनी मुख्यालय स्तर पर की जायेगी तथा योग्य आवेदकों की सूचि उद्यमी पोर्टल पर जारी की जायेगी।
इन आवेदकों में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के 1394, अति पिछड़ा वर्ग के 2109, महिला वर्ग के 1373, युवा वर्ग के 1911 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 366 आवेदक हैं। इसके अतिरिक्त कोटिवार एवं केटेगरी वाइज 20 प्रतिशत आवेदनों को प्रतीक्षा सूचि जिलावार में भी रखा जायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने कहा, “हम सभी इच्छुक उद्यमियों को उनकी जरूरत के अनुसार सहयोग प्रदान कर रहा है। हम उनकी यात्रा में उनके साथ हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त फंडिंग देने के लिए तैयार हैं।
श्रीमती बन्दना प्रेयषी ने कहा, “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समाज के सभी वर्गों के लिए है और सभी को मदद प्रदान करती है।
श्री अलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक, ने कहा, “हमलोग इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार कम्प्यूटरीकृत रेण्डमाईजेशन प्रणाली द्वारा चयन कर रहे हैं। ये किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए बिल्कुल नई बात है।
श्री शेखर आनंद, निदेशक, तकनीकी विकास, ने कहा,”मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना है।