मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


जहानाबाद
जहानाबाद जिला में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रशिक्षण का उद्घघाटन सिविल सर्जन ,डॉ देवेन्द्र प्रसाद के द्वारा किया गया। आज के इस प्रशिक्षण सत्र में सभी स्वास्थ्य संस्थान के एसडीआर /सीडीआर के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उतप्रेरक एवं प्रखंड अनुश्रवण सहायक को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण मे रीजनल लेवल से पीरामल स्वास्थ्य के डॉ उत्तम कुमार एवं जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद से सुनील कुमार ,जिला योजना समन्वयक, चंद्र शेखर जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जहानाबाद के द्वारा से संबंधित सभी बिन्दुओ पर प्रशिक्षण दिया गया ।
जिला योजना समन्वयक ,सुनील जी के द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियो तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधको एव अस्पताल प्रबंधको को इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्वास्थ्य समिति को भेजने हेतु निर्देश भी दिए गए।