मानव सेवा उत्थान समिति के सौजन्य से संत गनौरी प्रसाद की अध्यक्षता में साहोबीघा में सैकड़ो गरीबों के बीच बांटे गए कंबल


*सम्मान समारोह एवं सद्भावना सम्मेलन का हुआ आयोजन*
गरीबों मजबूरो लाचारों ज़रूरतमन्दो की सेवा से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं परमात्मा ने दुनिया में हमें क्यों भेजा है यह सब सारी चर्चाएं हो रही थी जहानाबाद के साहोबीघा बाजार में
जहां मानव सेवा उत्थान समिति के सौजन्य से कंबल वितरण, सम्मान समारोह एवं सद्भावना सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था जाने-माने संत गनौरी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में गरीब लाचार मजबूर ज़रूरतमंद साथ साथ बुद्धिजीवी,समाजसेवी व आम अवाम उपस्थित थे इस अवसर पर सत्संग का भी आयोजन किया गया था जिसमें महात्मा अवन्तिका व संगीता द्दारा प्रवचन किया गया और लोगों को बताया गया कि गरीबों लाचारों की सेवा दुनिया का सबसे बड़ा धर्म जरूरतमंदों के काम आना यही सबसे बड़ी इंसानियत है जिसका जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है जहां सैकड़ो गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर आए सभी अतिथियों को संत गनौरी प्रसाद द्वारा एवं समाजसेवी अवधेश प्रसाद द्वारा अंग वस्त्र देकर एवं फूलों का माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया तत्पश्चात इलाके से आये सभी गरीब लाचार ज़रूरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।। कंबल पाकर सभी जरूरतमंद खुशी का एहसास कर रहे थे इस अवसर पर आए वक्ताओं ने संत गनौरी प्रसाद के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह एक अच्छी सोच उच्च विचार का परिणाम है जिससे इलाके के काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं इस अवसर पर संत गनौरी प्रसाद ने आए सभी अतिथियों का महात्माओं का गरीब मजबूर लाचारों का आभार जताया और कहा कि हमें यह सेवा का मौका मिलता है इसके लिए हम सभी का आभार प्रकट करते हैं हर वर्ष साहोबीघा बाजार में जरूरतमंदों को बुलाकर कंबल वितरण किया जाता है और साल दर साल ये संख्या बढ़ रही है आने वाले समय में गरीबों को लाचारों को मजबूरन को जरूरतमंदों को संस्था की ओर से और भी लाभ पहुचाएं जाएंगे
क्योंकि इससे बड़ी कोई सेवा नहीं और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं।।।