मानस विद्यालय के छात्रों का रामानुजन टैलेण्ट मैथ्स एवं सर सी.वी. रमण टैलेण्ट विज्ञान में उत्कृष्टतम प्रदर्शन


जहानाबाद
आज मानस विद्यालय, बभना एवं थाना रोड के शाखा में विषेष हर्ष का माहौल था। अवसर था रामानुजन टैलेण्ट मैथ्स एवं सर सी.वी. रमण टैलेण्ट विज्ञान में रैंक 01 से लेकर 10 तक मानस के ही छात्र का चयन होना। दिव्या कुमारी जिला स्तरीय रैंक-01, सक्षम राज-03, सलोनी भारती-05, सुहाना-06, तसकीन, एकराम, श्रेया, दशवीं के छात्र- सक्षम राज- रैंक-03, हिमान्शु- रैंक-04, सैयान रजा-06, शिवम-08, चुन्नु, उत्तम, नन्दिनी, रानु इत्यादि छात्रों का रैंक भी 01 से 10 के अन्दर ही था। इस अद्भुत प्रदर्शन से सारे अभिभावकों षिक्षकों एवं छात्रों में एक अलग ही जुनून दिखाई पड रहा था। अभिभवाकगन एक स्वर से मानस के पठन-पाठन का गुणगाण करने में लगे थे।
इस अवसर पर चेयरमैन डा0 नवल किशोर ने विषेष तौर पर अभिभावकों को सलाह दिया कि ऐसी भी क्या जल्दी है। बच्चों से बडों जैसी उम्मीदें न रखें। उन्हें वक्त दें। भय, चिंताए दूर करें तो वे खुद को कीमती महसूस करेंगे और हर वो मुकाम हासिल करेंगे जो हम चाहते हैं।
इस अवसर पर निदेशक अभिषेक आनन्द ने छात्रों एवं अभिभावकों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गुणवत्ता, मात्रा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आत्मविश्वास जरूरी है लेकिन सपने पूरे करने के लिए जिद्दी भी होना होगा। जो हमारे बच्चों ने कर दिखाया है।
विद्यालय में खुशी का इत्र बिखर रहा था। प्राचार्य नीरज कौशिक ने छात्रों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक राजीव नयन, नवीन दिक्षित, शेखर कुमार सिंह, प्रभात रंजन, लव-कुश शर्मा, श्री राम शर्मा, नागेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार इत्यादि ने आशीष प्रदान किया।