मंडल कारा में विधिक सेवा प्राधिकार कि ओर से किया गया जागरूकता शिविर


जहानाबाद
मंडल कारा जहानाबाद में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान जो ,वृद्ध कैदियों और असाध्य रूप से बीमार कैदियों के लिए 10 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है उसके बारे मे राजीव कुमार डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया इस योजना का लाभ सभी वृद कैदी को निशुल्क कानूनी परामर्श, कानूनी सहायता सेवाएं प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना, उन वृद्धि कैदियों को अनुकंपा के आधार पर रिहा किया जाएगा जिन्हें निरंतर विशेषज्ञ नर्सिंग देखभाल की आवश्यकता है तथा जो समाज के लिए खतरा पैदा नहीं करते हैं तथा उन्हें समुदाय में उन्मुक्त संस्थान में स्थानांतरित भी किया जाएगा इसके अलावा उचित स्तर पर वित्त कैदियों को और कानूनी सहायता सेवाओं के बीच में संपर्क को उत्साहित करना है और सुविधाएं प्रदान करना है ताकि ऐसे कैदियों को शीघ्र सशस्त्र और अनुकंपा के आधार पर आधारित रिहाई प्राप्त करने में सहायता मिल सके इसके अलावा वृद्धि कैदियों को के लिए संपूर्ण आपराधिक न्याय प्रक्रिया के दौरान का इलाज बीमारी से पीड़ित को कानूनी परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराना जिसमें निधन होने पर उन्हें मुक्त सामान सहायता सेवाएं शामिल करना है इसके अलावा वृद्धि कैदियों को उनकी हिरासत के शुरू से ही कानूनी परामर्श कानूनी और अर्थ कानूनी सहायता सेवाओं को उन तक पहुंचाना ताकि आवश्यकता अनुसार मानसिक किया शारीरिक विकलांगता वाले वृद्धि कैदियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान किया जा सके
इस कार्यक्रम में बैद्यनाथ सदन असिस्टेंट लीगल एट डिफेंस काउंसिल के द्वारा भी कैदियों को जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में जेलर अमित मिश्रा उपस्थित रहे,एवं पी एल भी कृष्ण नंद सिंह