देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
मां लक्ष्मी का पूजा करने पहुंचे त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर विश्व बंधु सेन.


-त्रिपुरा राज्य पुरोहित बाबूलाल बारीक के पोते छोटू बारिक व कमल बारिक ने संयुक्त रूप से मंत्र उच्चारण के साथ कराया पूजा अर्चना.
गया । गयाजी धाम में भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का पूजा अर्चना त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर विश्व बंधु सेन ने पहुंचकर किया है।बताते चलें कि त्रिपुरा राजपुरोहित बाबूलाल बारीक के पोते फोटो बारीक एवं कमल बारिक ने संयुक्त रूप से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया है। यह कार्यक्रम मंगलवार के दिन दोपहर में किया गया है इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. उक्त जानकारी अविनाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं है।