लगातार दूसरे दिन न्यायिक कर्मचारियों का हड़ताल रहा जारी।


जहानाबाद….
बिहार के सभी व्यवहार न्यायालयों में कामकाज बुरी तरह ठप हो गया ! बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुलाए गए अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की शुरुआत16 जनवरी से हुई थी ! जहां न्यायिक कर्मचारियों ने अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर यह हड़ताल किया है ! बता दे कि जहानाबाद सहित तमाम व्यवहार न्यायालयों के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं ! बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के बैनर तले यह हड़ताल शुरू हुई है !
कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया ! व्यवहार न्यायलय कर्मचारियों की मुख्य चार सूत्री मुख्य मांगों को लेकर की गई हड़ताल से अदालतों में कामकाज नहीं हो सका । कर्मचारियों के अभाव में संचिका उपलब्ध नहीं रहने के कारण न तो गवाही हो रही है और न ही जमानत अर्जियों की सुनवाई सही ढंग से हो पा रही है। जिससे ! कर्मचारियों में प्रभात कुमार, गया सिंह, सूचित कुमार, जय प्रकाश, हरेराम,संजय कुमार,संजीव कुमार,चंदन कुमार,सुनील कुमार,रामप्रवेश कुमार, विजय प्रसाद, प्रदुम्न कुमार, रानी कुमारी, रजनी कुमारी समेत सभी तृतीय एवं चतुर्थीय वर्ग के कर्मचारी सम्मिलित है।हड़ताल के कारण न्यायलय में सन्नाटा पसरा हुआ है।