कॉस्ट्यूम पार्टी ” के जरिए बच्चों ने दिए सार्थक संदेश


मानस पब्लिक स्कूल, थाना रोड में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर ” कॉस्ट्यूम पार्टी” का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया।
हर वर्ग के बच्चे एक थीम के अनुकूल रैंप वॉक किए। कुछ बच्चों ने विविध प्रकार के मनमोहक रूप धारण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर अनेकता में एकता का परिचय दिया ।
अनन्या Goan Girl, वाफ़िक़ा तमिल गर्ल , अनन्याश्री बंगाली , श्वेता मराठी, अंजलि पंजाबी ,कार्तिक तमिल अन्ना एवं चन्द्रलता राजस्थानी के किरदारों को निभाते हुए शो में चार चांद लगा दिया।
कुछ बच्चे मगरमच्छ , सैनिक डॉक्टर , बल्लेबाज, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता, पाकिस्तानी CID Daya , Pilot , Air -hostess,
सब्जी विक्रेता, किसान आदि की वेशभूषा धारण कर रैंप वॉक किए।
श्वेता एवं मुस्कान का ” मिथिला नगरिया” पर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
निदेशक अभिषेक आनंद एवं प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने सभी बच्चों को आशीष दिया और अभिभावकों को मानस पब्लिक के हाथों बच्चों का भविष्य सौंपने के लिए साधुवाद दिया।