केंदुई गांव में अहले सुबह हुआ सड़क हादसा, एक की मौत एक घायल


परसबिगहा (जहानाबाद)
जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुई गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान केंदुई गांव निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे के वक्त अमरेश कुमार सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी तब मिली जब गांव के एक दुकानदार ने शव को सड़क किनारे देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रशासन से अपील की है कि अज्ञात वाहन चालक की जल्द से जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना एनएच-33 पर हुई, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।