देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
केंद्रीय मंत्री ने खिजरसराय प्रखंड के लोगों को उप डाकघर शुरू


गया।गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के लोगों ने गया सांसद सह हम के राष्ट्रीय संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जीतन राम मांझी से लोगों ने डाक सुविधा की मांग की थी जिसपर केन्द्रीय मंत्री गया सांसद ने भारत सरकार के आइटी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की थी जिसपर केन्द्रीय मंत्री सुचना संचार मंत्री ने उप डाकघर खोलने की स्वीकृति दे दी गई है जिसपर केन्द्रीय मंत्री प्रतिनिधि रोमीत कुमार,हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी,हम गया जिलाअध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हर लोगों की हर बात को सुनकर उपर तक पहुंचाते हैं लोगों और हर काम को पुरा करने का पुरा प्रयास करते हैं।