देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शिक्षाविद डॉ एस के सुनील तथा पुलिस पदाधिकारी रहे प्रभात भूषण श्रीवास्तव को दिलाया हम की सदस्यता।-

——जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन  में आए थे, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी तथा बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन*



रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
           हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा सेकुलर   (हम)  के  जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन आज शकूराबाद स्थित आईटीआई कॉलेज  बसन्तपुर के मैदान में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में केंद्र सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी तथा हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा सेकुलर( हम )के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
            इस अवसर पर हम पार्टी के नए सदस्य के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉक्टर एस के सुनील तथा जहानाबाद के पूर्व एसडीपीओ रहे प्रभात भूषण श्रीवास्तव को दोनों नेताओं ने  हम पार्टी की सदस्यता दिलाई ।इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा के आप लोगों से आग्रह है कि हम पार्टी के हाथों को मजबूत करें ताकि हम आपके हक की लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशक बीत चुके हैं ,लेकिन सरकार के द्वारा जो जमीन का पर्चा गरीबों को दिया गया है उसे पर आज तक गरीब को कब्जा नहीं दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तो हमने घोषणा किया था, की बिहार के सभी गरीबों को हम जमीन का मालिक बनाएंगे ।इस दिशा में हमने राजस्व विभाग के सचिव व्यास जी को निर्देश भी दिया था काम चालू हुआ ही था, कि हमारी सरकार को गिरा दिया गया, नहीं तो आज जितने भी गरीब यहां उपस्थित हैं वह सब जमीन के मालिक रहते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हमें मदद करें अगर हम मजबूती के साथ अगर विधानसभा पहुंचेंगे तो आपको जमीन का मालिक निश्चित बनाएंगे। इस अवसर पर ढोल बाजे मांदर  के साथ दोनों नेताओं का भव्य  स्वागत किया गया। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर जिन लोगों ने अपने बात को जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन में रखा उनमें प्रमुख थे राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा तथा चुन्नू शर्मा उर्फ रितेश कुमार शंकर मांझी राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता के साथ जहानाबाद संगठन के प्रभारी ,धनंजय पासवान , अनिल यादव प्रदेश सचिव सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष अरवल राजा राम मांझी जिला अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ नागेंद्र मांझी जिला प्रवक्ता दलित प्रकोष्ठ महेंद्र मांझी पूर्व मुखिया कतरासिन डॉ रहमत यूनुस ,मोहम्मद वसीम सरपंच सुरेंद्र चंद्रवंशी प्रवक्ता अरवल के अलावे रामनिवास शर्मा प्रखंड अध्यक्ष जहानाबाद सुदर्शन मांझी पंचायत अध्यक्ष नारायणपुर राजेश कुमार राजेश कुमार चंद्रवंशी पंचायत अध्यक्ष सिकंदरपुर शिवजीत मांझी पंचायत अध्यक्ष पंडोल विद्यासागर मानसी पंचायत अध्यक्ष रजनी फरीदपुर, कुंदन मांझी पंचायत अध्यक्ष सरिता, ज्ञानपथ मांझी पंचायत अध्यक्ष मुरारा दीपक मांझी कंसुआ रंजीत दास कसमा ,अमर सोनार जिला उपाध्यक्ष हम, प्रेमराज चंद्रवंशी पंचायती राज प्रकोष्ठ, सुदर्शन चंद्रवंशी कार्तिक प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह कुर्था प्रखंड अध्यक्ष, ने भी अपनी बातों को जहानाबाद विधानसभा सम्मेलन में रखा कार्यक्रम के अध्यक्षता रतनी फरीदपुर प्रखंड के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने किया वहीं संचालन जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया । इस अवसर पर पटना से अतिथि के रूप में हम पार्टी के प्रमुख स्तंभ शक्ति सावंत भी उपस्थित थे। जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद एस के सुनील ने किया। हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी नये सदस्य को बधाई दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!