कांग्रेस कार्यालय पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज


जहानाबाद
पटना के सदाकत आश्रम में 18 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर जहानाबाद कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस जिला प्रभारी मोहन श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मीडिया को तैयारियों की जानकारी दी।
राहुल गांधी के स्वागत की भव्य तैयारी
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला प्रभारी मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि “राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।” उन्होंने बताया कि पटना के सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं।
सदाकत आश्रम में जुटेंगे हजारों कार्यकर्ता
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जहानाबाद और गया से सैकड़ों कार्यकर्ता पटना पहुंचकर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिली है।