काको प्रखंड के हरहर इमलिया गाँव में बिगन मांझी के घर में लगी आग 50000 से ज्यादा का हुआ नुकसान


जहानाबाद
काको प्रखंड के हरहर इमलिया गांव में विगण मांझी के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिगन मांझी जो रात में पूरे परिवार के साथ सोए हुए थे की अचानक आवाज़ आने लगी तो बिगन मांझी की नींद टूटी और जाकर अंदर घर में देखा तो आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था आग से घर में रखें अनाज लकड़ी एवं छत का ढलइया भी आग की चपेट में आ चुका था। आग की खबर पाकर पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए पीड़ित बीगन मांझी ने बताया कि हम लोगों के साथ बड़ी मुश्किल हो गई है 50000 से भी ज्यादा का नुकसान हो गया है प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की वही आग लगने की खबर पाकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा सुबह-सुबह हर हर इमलिया गांव पहुंचे एवं जायजा लिया पिंटू कुशवाहा के साथ काको प्रखंड के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उदय कुमार जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार रंजय कुमार अजय कुमार मौजूद थे इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने दुख व्यक्त किया एवं प्रशासन से सहायता की मांग की पिंटू कुशवाहा ने कहा की बिगन मांझी हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं गरीब परिवार है इनके साथ जो हादसा हुआ है निश्चित तौर पर बहुत दुखद है इन्होंने सरकार को प्रशासन से बीगन मांझी को मुआवजा देने की मांग की है।।।