देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कृषि विस्तार सेवा प्रदाता” विषय पर कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ


जहानाबाद
बिहार कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत आर.पी.एल. कार्यक्रम के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) जहानाबाद के द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 के दरम्यान जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र, किसान भवन, जहानाबाद में कृषि विस्तार सेवा प्रदाता (ऐग्रिकल्चर एक्स्टेन्शन सर्विस प्रोवाइडर) विषय पर 60 घंटे समयावधि का 30 अभ्यर्थियों के एक बैच का कौशल प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी एवं परियोजना निदेशक आत्मा- संभावना के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों/प्रशिक्षणाथियों को बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कृषि की उपयोगी नवीनतम तकनीकों, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा नवाचार प्रसार गतिविधियों की सार्थक जानकारी को किसानों तक सरलता से कैसे पहुंचाएंगे, उसके बारे मे प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किसानों को प्रशिक्षण देकर कृषि प्रसार तंत्र को मजबूती प्रदान करना है। प्रशिक्षण के उपरांत एसेस्मन्ट/परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में सहायक तकनीकी प्रबंधक- कौशल्या कुमारी यादव, मेनका रंजन एवं अँचला शर्मा के द्वारा भाग लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उप परियोजना निदेशक आत्मा- राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणाथियों को आगमन एवं प्रस्थान दोनों समय आधार बेस्ड आइरिस मशीन से उपस्थिति बनती है। प्रशिक्षण का समय 10.00 बजे पूर्वाहन से 4.00 बजे अपराहन तक प्रतिदिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) 6 घंटे का निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक भाई/बहन आत्मा कार्यालय, जहानाबाद से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर प्रशिक्षणार्थियों में आदित्य कुमार, अमरजीत कुमार अनुज कुमार, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी, राजवाला सिन्हा, सीमा कुमारी, नवल किशोर इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!