जय बिहार, जय-जय बिहार के नारों से गूंजा नेशनल हाईवे


जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का जहानाबाद में जगह-जगह स्वागत
किसान महापंचायत में भाग लेने कुर्था जा रहे थे प्रशांत किशोर
जहानाबाद।
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का गुरुवार की दोपहर जहानाबाद में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पटना-डोभी नेशनल हाईवे पर जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी के समीप सैकड़ों मोटरसाइकिलों और चारपहिया वाहनों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ता सुबहबकरीब ग्यारह बजे से ही कड़ौना में जुटे थे। दोपहर करीब दो बजे प्रशांत किशोर के साथ चल रही गाड़ियों का काफिला जैसे ही कड़ौना पहुंचा, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जय बिहार, जय-जय बिहार के नारों से नेशनल हाईवे गूंज उठा। जन सुराज से जुड़े अक्षय आनंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में प्रशांत किशोर को मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख प्रशांत किशोर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे। अक्षय आनंद ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर जहानाबाद की धरती पर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जहानाबाद जिला के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला प्रभारी नंदकिशोर यादव, युवा के अध्यक्ष प्रकाश बाबा, कार्यालय प्रभारी राहुल कुमार, संगठन जिला प्रभारी राधाकृष्ण पांडेय, संगठन जिला सचिव गगन यादव, जिला सचिव वीरेंद्र चौधरी, नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुणाल रंजन, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र केशरवानी, महिला सेल की नगर अध्यक्ष सुषमा कुमारी, उप जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, स्टेट कोर कमेटी की सदस्या अनुराधा सिन्हा, जिला सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद चौधरी, शैलेश कुमार सहित बड़ी संख्या संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे। कड़ौना के बाद काको मोड़, अरवल मोड़, राजाबाजार, बभना, शकूराबाद में भी हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का स्वागत किया।