जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा प्रखंड -सह-अंचल कार्यालय ,काको के साथ- साथ कौशल विकास केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी ,श्रीमती अलंकृता पाण्डे द्वारा प्रखंड -सह-अंचल कार्यालय , काको एवं आर.टी.पी.एस. केंद्र तथा कौशल विकास केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान अपर समाहर्ता ,श्री ब्रजेश कुमार भी उपस्थित थे।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि म्यूटेशन ऑनलाइन, दाखिल खारिज के कुल आवेदनों 23067 मामलों में 22870 का निष्पादन किया गया है,लंबित 197 मामले जिसमें 75 दिनों से अधिक15 एवं 35 दिनों से अधिक 61 मामले हैं। अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित एवं 75 दिनों से अधिक समय के मामलों को शीघ्र निष्पादित करें।
परिमार्जन प्लस की भी समीक्षा इस दौरान की गई है जिसमें पाया गया कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा कई मामले उनके लॉग इन पर लंबित है। राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार मौजा, खालिसपुर , नेरथुआ को इस मामले में स्पष्टीकरण करने का निर्देश अंचल पदाधिकारी को दिया गया है।
सभी राजस्व कर्मचारी को लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया है ।1176 मामलों में 827 मामले निष्पादित हैं ,जबकि 136 मामलों को जनवरी के अंतिम तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
लगान वसूली की भी समीक्षा की गई समीक्षा में लगान वसूली में कमी के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार 1 लाख फरवरी तक वसूली करने का लक्ष्य दिया गया ,जिससे की लगान वसूली में तेजी लाई जा सके। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को लगान वसूली के प्रगति हेतु चेतावनी कार्ड बड़े-बड़े अक्षरों में छपवा कर बड़े रैयतों एवं अन्य नागरिकों को तमिला करवाने एवं बटवाने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान अभिलेख राजस्व कर्मचारी की अनुपस्थिति पर जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी काको को स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कौशल विकास केंद्र, काको का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित बी.एस.डी.एम. सेन्टर के छात्रों से वार्ता की गई। निरीक्षण में कौशल विकास योजना के तहत चलाए रहे पाठ्यक्रम यथा अंग्रेजी एवं हिन्दी संचार कौशल, आईटी साक्षरता, सॉफ्ट स्किल इत्यादि की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजी की जांच की गई, जिसमें 20 छात्रों का निबंधन था, जिसमें मात्र 10 छात्र द्वारा ही प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा था/उपस्थित पाए गए, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि नियमित रूप से शत प्रतिशत छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा सके, इसे सुनिश्चित करें ।