जिला पदाधिकारी ने की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा।


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 01एवं पार्ट 02 अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 01तथा पार्ट 2 अंतर्गत मुख्यतः बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी ( जल संसाधन विभाग ) , हर खेत तक सिंचाई का पानी ( लघु जल संसाधन विभाग), हर घर नल का जल ( ग्रामीण), सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण, हर घर नल का जल ( शहरी ) योजनाओं की समीक्षा की गई।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, 1392 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 863 स्वीकृत और 803 को राशि भुगतान किया गया। 341 प्रक्रियाधीन हैं तथा 188 अस्वीकृत किए गए हैं।यह योजना छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत, 1352 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1218 स्वीकृत और 932 को राशि भुगतान किया गया।286 प्रक्रियाधीन हैं तथा 6 अस्वीकृत किए गए हैं।यह योजना बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत, 7433 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4530 का प्रशिक्षण हेतु शेष है।इनमें 1556 को प्रशिक्षित किया गया तथा 1347 प्रशिक्षणरत है ।यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
जहानाबाद जिले में कुल 16 कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण केंद्र है।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी महाविद्यालय, इंजिनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोचिंग सेंटर इत्यादि के छात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय को टैगिंग किया जाए।इसका अनुश्रवण करने हेतु जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।