जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी द्वारा भव्य मिलन समारोह का आयोजन


जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी (जेडीसी) द्वारा विगत दिवस पी.आर. मैरिज हॉल, गौरक्षिणी में एक भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी फेस्ट का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, अधिकारियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में पीपीपीएस निदेशक श्री अभिराम शर्मा, लोजपा नेत्री डॉ. इंदु कश्यप, जदयू जिलाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, पीपीएम निदेशक डॉ. सुनील कुमार, लोजपा नेता रितुराज, समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पूर्व एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, डॉ. रोहित राज, डॉ. अमरजीत कुमार, मानस इंटरनेशनल के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अनुभव सिंह, समाजसेवी प्रहलाद भारद्वाज, भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार, मनीष केसरी, काको के पूर्व प्रमुख जीतेश कुमार, माउंट वैली स्कूल के मुकेश कुमार, महर्षि विद्यापीठ के साकेत कुमार, एनबी किड्स की सपना पाठक, रोजीएट किड्जी की गुड़िया कुमारी, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, राजेश मिश्रा, राम रंजन जैसे सम्मानित अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित अतिथियों ने जहानाबाद के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक ,अमित कुमार, अमित कैप्टन आशुतोष कुमार, अवनीश कुमार रॉबिन शिवम निराला, दिवाकर कुमार, रोहित सिंघानिया, पंकज कुमार, रितु रंजन, अमन कौशिक, रजनीश कुमार विक्कू ,नवीन शंकर,ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार के साथ साथ के सभी जेडीसी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में, लिट्टी-चोखा के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया, और सभी ने एकता और सौहार्द की भावना को प्रगाढ़ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और विकास को गति देने के अपने संकल्प को दोहराया।