इंदू कश्यप ने लतीफ शमशी के परिजनों से भेंटकरश्रद्धांजलि पेश की


जहानाबाद 11 जनवरी 2024
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त नेत्री शिक्षाविद् डॉ इंदू कश्यप ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी, अदीब व शायर अलमा लतीफ शमशी अंजुम काकवी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंटकर लतीफ शमशी को श्रद्धांजलि पेश किया एवं उनके परिवार को संतावना दी। उन्होंने कहा कि लतीफ शमशी अंजुम काकवी वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे साथ ही साहित्य जगत से जुड़े थे। उनसे की बार मुलाकात हुई थी। उनकी शायरी से मैं प्रभावित थी। यही कारण है कि मैंने एवं डॉ एस के सुनिल ने उन्हें सम्मानित करने का काम किया था। वह मृदुभाषी के साथ साथ समाजवादी नेता थे। वह भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता थे। अलमा लतीफ शमशी का संबंध पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, जयप्रकाश नारायण ,जौर्ज फर्नांडिस, कर्पूरी ठाकुर सरिखे नेताओं से था। उनका जन्म मौजूदा राष्ट्रपति भवन में हुआ था।
इंदू कश्यप ने लतीफ शमशी के परिवारजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि गम के इस वेला में हम आपके साथ हैं।