ग्राम स्वराज समिति ने समेकित विकास के लिए कार्यशाला का किया आयोजन


घोषी (जहानाबाद)
धान स्वराज्य समिति घोषी द्वारा संथालित परियोजना महादलित समुदाय खासकर मुसहर समुदाय के समेकित विकास हेतु मोदनगंज प्रखण्ड के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों, एवं लाभुक वर्ग के साथ कार्यशाला व्हायोजित किया गया। कार्यशाला का उदघाटन जिला परिषद सदस्या श्रीमति शान्ति देवी श्री अनुराग गुजन (प्रभारी अधिकारी कार्यक्रम), श्री रामया (अम निरिक्षक मोदनगंज श्री हरेकृष्ण मुखिया एवं संस्था के सचिव रामशंकर शर्मा के द्वारा संगुका रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
परियोजना का परिचय देते हुए सचिव रामशंकर शर्मा ने अपने परियोजना के छ सुत्री कार्यक्रम की चर्चा की जिसमे अनौपचारिक शिक्षा महिला शसक्तिकरण सरकारी योजनाओं की जानकारी, आजीविका प्रोत्साहन, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना एवं स्टाफ मान पर चर्चा की।
इसके बाद प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, बम परर्वतन पदाधिकारी रामबाणु जी ने श्रम विभाग से संबंधित दिमिग्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यशाला में भौजुद पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकास मित्रों ने भी लोगों को विभिन्न योजनाओं को बारे में अवगत कराया।
परियोजना के प्रपलशिष्यों पर परियोजना समन्वयक राजीव रंजन जी ने चर्चा की। उन्होने परियोजना में अमित सभी क्रियाकलापों को क्रममा चर्चा किये।
इसके बाद श्री अनुराग गुंजन द्वारा अरिस्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ग्राम स्वाराज्य समिति घोषी द्वारा संचालित मफ्त एंबुलेंस सेवा पर चर्चा कि उन्होंने बताया कि मोदनगंज एवं धोषी प्रखण्ड से किसी भी गाँव से ओई ई भी व्यक्ति दिए गये लफ्री नम्बर पर कॉल करता है उन्हें मुस्त एम्बुलेंस सेवा दी जायेगी। साथ ही श्री गुनजन ने Aristo के CSR गतिविधि के तहत संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य विकास नियं अन्य प्रखण्डस्तीय सरकानी सेवकों ने भाग लिया।
अंत में सचिव रामशंकर शर्मा के द्वारा आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।