गणतंत्र दिवस के अवसर जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने किया मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन


जहानाबाद
आज गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा कारगिल चौक पर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया। इस क्रम में अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह द्वारा गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात बीएमपी के जवान, जिला पुलिस बल- पुरुष, जिला पुलिस बल- महिला (डीएपी) तथा गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रत्येक टुकड़ी का निरीक्षण किया गया तथा प्रातः 9:00 बजे मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों को शुभकामना देते हुए जहानाबाद जिले की उपलब्धियां तथा जिले में हुए विकास और प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यान्वित योजनाओं एवं विकासशील कार्यों से जिलेवासियों को अवगत कराया गया। मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में मंच पर माननीय सदस्य विधानसभा जहानाबाद श्री कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, माननीय सदस्य विधानसभा मखदुमपुर श्री सतीश कुमार, जिला कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा, जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्य श्री अजय कुमार देव, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूपा देवी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री पिंटू रजक एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानि श्री कपिल देव शर्मा जी को अंग वस्त्र भेंट किया गया। इसी कड़ी में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रदर्शन भी किया गया। *”सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मनियारी को, द्वितीय स्थान डीपीएस, जहानाबाद को तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय बालिका, जहानाबाद एवं प्रिंस डांस एकेडमी, जहानाबाद को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।”* बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां प्रस्तुती की गई जिसमें सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रर्दशन किया गया। *”झांकी के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार जिला परिवहन कार्यालय, जहानाबाद को, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग, जहानाबाद को तथा तृतीय पुरस्कार जिला खेल सह व्यायामशाला, जहानाबाद को प्राप्त हुआ।”* गणतंत्र दिवस के उत्सवों अवसर पर जिले में 20 विभाग द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया।