फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ उन्मुखीकरण


जहानाबाद
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए कार्यक्रम हेतु जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का किया गया उन्मुखीकरण,सिविल सर्जन ने किया उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन , 10 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है एमडीए कार्यक्रम। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए कार्यक्रम के उन्मुखीकरण हेतु जिला अन्तर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसका उदघाटन सिविल सर्जन , डॉ देवेंद्र प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
इस कार्यक्रम में फाइलेरिया बिमारी से संबंधित जानकारी दी गई एवम उसके बचाव के बारे में बताया गया। डॉक्टर बिनोद कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के द्वारा एमडीए कार्यक्रम में सभी CHO को अपनी सभागिता सुनिश्चित करने को कहा,
इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी,श्री निशिकांत जिला वेक्टर जनित रोग सलाहाकार , श्री आलोक कुमार , श्री रवि रंजन कुमार, प्रतिनिधि पीरामल, सुश्री पल्लवी कुमारी , सुश्री दीक्षा कुमारी सम्मिलित हुए।एमडीए कार्यक्रम दिनांक 10 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा।