देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

एएनआर पब्लिक स्कूल व ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल शकुराबाद में  दसवी  तथा बारहवी  के बच्चों के लिए फेयरवेल व ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन



जहानाबाद


सोच तो आपकी होगी मगर आवाज़ हम देंगे,ख़्वाब तो आपने देखा मगर आवाज़ देंगे हम विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है कि इरादे आपके होंगे मगर परवाज़ देंगे हम जी हाँ कुछ ऐसा ही माहौल दिख रहा था जहानाबाद के हाजीपुर में अवस्थित एएनआर पब्लिक स्कूल में जहाँ 10th व 12th के छात्र छात्राओं के लिए फेयर वेल एवं ब्लेसिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया माहौल खुशनुमा के साथ-साथ भावुक भी था।।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर निर्मला शर्मा व चेयरपर्सन संतोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्दारा शानदार एक से बढ़कर गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति की गई जिससे एक खुशी एव उमंग का माहौल बन गया।।बच्चों ने डायरेक्टर निर्मला शर्मा एवं चेयरपर्सन संतोष शर्मा को बुके देकर आशीर्वाद लिया ततपश्चात डायरेक्टर निर्मला शर्मा द्वारा 10th 12th के सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया।।।।
इस अवसर पर बच्चों ने बताया कि ANR पब्लिक स्कूल की यादें हम तमाम लोगों के दिलो में मौजूद रहेगी यहाँ के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं यहाँ का सुंदर वातावरण हमेशा याद आएगी। वही इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मला शर्मा ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप बच्चे ही हमारे लिए ऊर्जा का करते है जब आप सफलता की ऊँचाईओ को छूएंगे तो हमे बेहद खुशी और सुकून मिलेगा और सुकून खुशी बड़ी दुनियां की कोई दौलत नहीं वही इस अवसर पर चेयरपर्सन संतोष शर्मा ने सभी बच्चों को अपना आशीष दिया एव जीवन मे सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का क्षण काफी भावुक था इन बच्चों के साथ लंबा समय बिता है तो निश्चित ही ये फेयरवेल भावुक करता है।।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!