देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

धार्मिक जगत में जहानाबाद को मिली राष्ट्रीय पहचान**इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड* में अंकित हुआ *श्री रामायण मंदिर का नाम


यहाँ हो रहा है तीन दिव्य, अद्वितीय अनवरत अखण्ड अनुष्ठानों का संगम।

जहानाबाद

जहानाबाद जिले वासियों के लिए यह बेहद ही हर्ष और गौरवान्वित करने वाला क्षण है जो यहाँ के श्री रामायण मंदिर में अनवरत चल रहे अखण्ड अनुष्ठान का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित हुआ है।
श्री रामायण मंदिर के प्रमुख श्री राकेश जी ने बताया कि हम सबके लिए एवं पूरे जहानाबाद और बिहार के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है की श्री रामायण मंदिर और यहाँ चल रहे अखण्ड अनुष्ठान का नाम *इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड* में अंकित हुआ है।

जहानाबाद गाँधीमैदान के उत्तर में विशाल वरगद के वृक्ष के नीचे स्थित श्री रामायण मंदिर देश में एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसके परिसर में, एक ही स्थान पर, एक साथ तीन – तीन दुर्लभ अखण्ड अनुष्ठान अनवरत है।
यहाँ 25 दिसंबर 2018 से ही *अखण्ड ज्योति* प्रज्ज्वलित है और *अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ एवं अखण्ड सीताराम नाम संकीर्तन निर्बाध- निरन्तर अनवरत चल रहा है।*
यहाँ प्रतिदिन होता है *सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ।*
यहाँ प्रतिदिन होता है *हवन और पूजा*
यहाँ प्रतिदिन होता है *श्री सूक्त एवं विष्णु सूक्त का पाठ।*
स्थानीय साधु-संतों के अनुसार लोक कल्याण एवं जीवन के नैतिक व धार्मिक उत्थान के लिए हो रहा है यह अखण्ड महायज्ञ एक विश्व कीर्तिमान है।

श्रीराम जी के कृपा-अनुग्रह और भक्तों के प्रार्थना-प्रयत्न से यह अखण्ड-यज्ञ अनेक विघ्न-बाधाओं और विषमताओं को पार करता हुआ अनवरत चल रहा है।
कोरोना काल में जब दुनियाँ भर में लोग अपने घरों में कैद थे उस समय भी यह अखण्ड खूब उत्साह और भक्ति में अपनी सम्पूर्णता के साथ अनवरत चलता रहा।
यहाँ भगवान की ऐसी कृपा है कि विषम से विषम परिस्थितियों में भी अखण्ड में कोई बाधा नही आती है।
चाहे कोई पर्व-त्योहार या छुट्टी का दिन हो, चाहे बहुत अधिक गर्मी का प्रकोप हो या भयंकर ठंढ़ हो, यहाँ सेवा दे रहे श्रद्धालु भक्त अपने अपने समय पर अडिग रहते हैं।
यहाँ 60 से अधिक भक्त दो – दो घंटे के पाली में 24 घंटे अहर्निश सेवा दे रहें हैं। कई भक्त दूर गाँव से भी आते हैं तो कई लोग स्थानीय भी हैं लेकिन सबका सामंजस्य देखने लायक है।
सब अपने-अपने समय पर प्रतिबद्ध हैं। इन सब की प्रार्थना है कि यह अनुष्ठान अनन्त कालों तक अनवरत चलता रहे। *सनातन धर्म का दीपक यहाँ सदैव प्रज्ज्वलित रहे।*
यहाँ का संकल्प यही है कि यह अनुष्ठान सैकड़ों-हजारों वर्षों के बाद भी सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए, संसार में सनातन सभ्यता-संस्कृति के प्रचार-प्रसार का पर्याय बन कर, सबके जीवन को श्री राममय बनाते हुए सदैव अखण्ड-अनवरत चलता रहे।
रामानुजम ट्रस्ट द्वारा संचालित यह अखण्ड अनुष्ठान अब विश्व कीर्तिमान बनने की ओर अग्रसर है।
रामानुजम ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जी ने आशा और विश्वास जताते हुए कहा कि भक्तजनों के सार्थक प्रयास से जल्दी ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज हो जाएगा।
राकेश जी इस अखण्ड अनुष्ठान को अनवरत रखने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे, सहभागी बन रहे सभी भाई-बंधुओं के प्रति हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!