देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
चोरों ने गाड़ी चुराई, परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार


जहानाबाद
जहानाबाद के राजा बाजार, दक्षिणी दौलतपुर वार्ड नंबर-3 में बीती रात गाड़ी चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। रवि कुमार, जो सुरेश शर्मा के पुत्र और वार्ड-3 के स्थाई निवासी हैं, ने बताया कि उनकी गाड़ी उनके घर के सामने खड़ी थी, जिसे चोर चुरा ले गए।
चोरी गई गाड़ी का नंबर डीएल6एसएजेड -1694 और इंजन । यह गाड़ी उनके ससुर नंदधारी सिंह के नाम पर पंजीकृत है, जो नारायणा के निवासी हैं।
रवि कुमार ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे वह बाजार से लौटकर गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी कर गए थे। लेकिन अगले दिन सुबह 6 जनवरी को करीब 5:25 बजे उनके बेटे ने देखा कि गाड़ी वहां नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने आसपास गाड़ी की तलाश शुरू कर दी और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।