देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बिलियेन्ट पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हूकर आयोजन


शकूराबाद (जहानाबाद)
इस अवसर पर शकूराबाद कुर्था रोड में अवस्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में भी फेयरवेल एवं ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चेयरपर्सन संतोष शर्मा द्वारा किया गया एव बच्चों को
चेयरपर्सन संतोष शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया शकुराबाद ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल
में माहौल भाव विभोर था बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की एवं माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।।इस अवसर पर बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाएं सभी भावुक थे।।।