बिहार के युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बनना है।- आनंद मिश्रा


अरवल
बिहार की राजधानी पटना के बिहार सत्याग्रह आश्रम से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राज्यव्यापी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसका नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी,जन सुराज के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा कर रहे हैं, यह यात्रा दूसरे दिन अरवल जिला मुख्यालय पहुंच गई है, जिसका अरवल जिला जनसुराज कार्यकर्ताओं ने जिले की सीमा पर गर्मजोशी से स्वागत किया है,इस यात्रा का पड़ाव जिला मुख्यालय स्थित तुलसी गार्डन, बैदराबाद (अरवल)है,
जनसुराज नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री रंजय कुमार तथा समाजिक कार्यकर्ता (पूर्व प्रत्याशी)214- अरवल विधानसभा क्षेत्र मोहन कुमार ने बाइक रैली के बारे में प्रेस से जानकारी साझा करते हुए बताया कि,श्री आनंद मिश्रा जी के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज बनना है। अपनी पदयात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने पूरे बिहार में पैदल यात्रा की, उसी तरह आनंद मिश्रा भी बाइक यात्रा कर बिहार के युवाओं से जुड़ेंगे।
इसके साथ ही आनंद मिश्रा जी ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरी यात्रा प्रशांत जी के मार्गदर्शन में हो रही है। उन्होंने जो पैदल पदयात्रा कर बीज बोया है, उसे मैं बाइक यात्रा करके सींचूंगा।
यह यात्रा आज सुबह बैदरबाद से शुरू होकर बेलखरा,शहर तेलपा, करपी ,कुर्था होते हुए जहानाबाद जिले में प्रवेश करेगी, जिसका अगला पड़ाव जहानाबाद मुख्यालय होगा।