भगवान राम और माता सीता का वैवाहिक जीवन है लोगों का आर्दश……सन्त प्रभु दासl


ठाकुरवाडी (जहानाबाद)
स्थानीय ठाकुरवारी में बह रहा है भक्ति का वयार lप्रतिदिन संध्या पाँच बजे से रात्री साढे दस बजे तक होता है राम कथा पर अयोध्या धाम के सन्त प्रभुदास
जी महाराज जी का प्रवचन l 21 जनवरी से अनवरत जारी है प्रवचन,31 जनवरी को होगा समापन,इस दिन किया गया है भव्य भंडारा का आयोजन,लाखों श्रद्धालुओं का भाग लेने का है उम्मीद lइस बात की जानकारी देते हुए मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह एवं अनुप कुमार कुश ने बताया कि कल धनुष भंग का आयोजन किया गया था,और आज हल्दी एवं राम जी का बारात का आयोजन किया गया है एवं कल तीस जनवरी को भगवान राम जी एवं सीता माता का विवाह का आयोजन होगा lइस अवसर पर प्रतिदिन राम जी का बालरूप से लेकर रावण वध तक का कथा सुनाया जा रहा हैl आज मौनी अमावस्या रहने के कारण सुबह से लेकर संध्या तक यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने वाले हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहाl उन्होंने बताया कि 31 जनवरी के दिन ही पुरे शिव परिवार,शिव भगवान,माता पार्वती,गणेश जी,कार्तिकेय,कुबेर,शनिदेव,एवं महामृत्युंजय महादेव जी की मूर्तियों का अनावरण होगा और धार्मिक अनुष्ठान द्वारा उनका पट खोला जायेगा l