देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
भाई के लिए स्कूल में खाना लेकर जा रही बहन सड़क दुर्घटना में घायल, टूटा पैर


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था बाईपास के पास स्कूल में पढ़ रहे अपने भाई के लिए खाना देकर लौट रही बहन सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के नदौरा पंचायत के हरपुर गांव निवासी जितेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी जो कुर्था के एक निजी विद्यालय में पढ़ रहे अपने भाई के खाना पहुंचाकर घर वापस लौट रही थी तभी बाईपास के पास बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे उक्त बच्ची वहीं पर घायल अवस्था में गिर पड़ी आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया चिकित्सकों की माने तो उक्त बच्ची की बाएं पैर टूट गई है तथा सिर व हाथ में भी चोट आई है।