असहाय एवं गरीबों को पूर्व जिला पार्षद ने उपलब्ध कराए कंबल


जहानाबाद,
रतनी भाग 2 की पूर्व जिला पार्षद रेखा शर्मा ने सोमवार को रतनी प्रखंड के फौलादपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें पंचायत के सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत देने का प्रयास किया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्दी से गरीब असहाय लोगों को राहत देने के लिए पूर्व जिला पार्षद रेखा शर्मा 2010 से हर वर्ष कंबल वितरित करती हैं। इस वर्ष भी सोमवार को फौलादपुर मे कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व जिला पार्षद और वहां मौजूद सेवानिवृत शिक्षक रविंद्र कुमार एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद हसनैन ने पंचायत के सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जिला पार्षद बनने से कई वर्ष पूर्व से वह और उनकी सास जिला पार्षद सुशीला शर्मा प्रति वर्ष सर्दी के मौसम में असहाय और मजबूर लोगों के लिए यह व्यवस्था करते आ रहे हैं। जो लगातार आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।