देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

अरवल  के वंशी मंडल के मखमिलपुर में मनाया गया संविधान गौरव अभियान


अरवल

भाजपा द्वारा अरवल जिला के वंशी मंडल अन्तर्गत ग्राम मखमिलपुर में  ”संविधान गौरव अभियान” मनाया गया। यह कार्यक्रम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में हुई । जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष आनन्द चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में दोनों विधानसभाओं के प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मृत्यंजय झा ने सामूहिक रुप से पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलन किया । मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान शिल्पी बताकर उन्हें भारत की आन-मान-शान का प्रतीक बताया । अपने संबोधन में राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि संविधान के 75 वीं वर्ष पर संविधान दिवस को एक उत्सव की तरह मनाया जाएगा । भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के जन्म, शिक्षा, दीक्षा एवं महाप्रयाण के पांच महातीर्थ का समुचित विकास कराने की बात रखी। संविधान का सम्मान, गर्व और गौरव करने वाले ग्रंथ का नाम भारत का संविधान बताया। जाति, भाषा, ऊंच-नीच, क्षेत्रवाद समाप्त करने का संकल्प कराया और सिद्ध किया कि जब-जब हिंदू समाज बटेगा तब तब कटेगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो संविधान के नाम पर अपना दोहरा चरित्र त्यागे और अपने अतीत से सबक ले कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनका क्या योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि अपने आप को संविधान हितैषी बताने वाली कांग्रेस पार्टी बताए कि इस देश मे ज्यादातर समय तक शासन करने के दौरान वो बाबा साहब अम्बेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ प्रत्याशी क्यों मैदान में उतारा और वो लोकसभा चुनाव ना जीत पाए इसे लेकर तरह तरह के कुचक्र उनके विरुद्ध क्यों चलाये? उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को अगर सम्मान दिया गया तो वो भाजपा शासनकाल मे दिया गया । उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार के समय देश का सर्वोच्च सम्मान ”भारत रत्न” अवार्ड बाबा को भाजपा सरकार ने ही दिया । वहीं मोदी सरकार के समय बाबा साहेब की जन्म और कर्मभूमि में उनके सम्मान में विशाल स्मारक का निर्माण भी भाजपा सरकार ने ही करवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी । वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मृत्यंजय झा ने संविधान गौरव अभियान की प्रस्तावना एवं रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन वृत पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा की 26 जनवरी 1950 को संपूर्ण देश में संविधान लागू हुआ था। तब से अब तक हमारा संविधान 75 वर्ष का हो गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के और प्रदेश नेतृत्व ने संपूर्ण भारत देश में संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र का जननी भी है। जिस संविधान की बचाने कि बात कांग्रेस करतीं है वो अपने वर्षों तक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपमानित करती रहीं है। सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस की दोहरी निति को समझने कि जरूरत है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करते हुए दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिलाओं को सशक्त करने वाली योजना बनाकर उसे साकार किया गया है। सबका साथ सबका विकास के साथ अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया गया है। आज भारत विश्व की सबसे शक्तिशाली देश में सुमार है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की विराट व्यक्तित्व रहा है। विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते हुए अपने बहुमुखी प्रतिभा से विश्व को चकित किया है। भारतीय संविधान के निर्माण के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर भाजपा द्वारा देश भर में संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आनंद चन्द्रवंशी, संजीव कुमार, भास्कर कुमार, सविता शर्मा, जिला मंत्री राहुल वत्स, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नी चन्द्रवंशी, ओबीसी मोर्चा सत्येन्द्र विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान, भरत यादव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!