अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नौशाद अहमद की पत्नी का हुआ निधन


दो वर्ष से चल रही थी बीमार
जहानाबाद की और की निवासी बिहार में अल्पसंख्यक आयोग के लगातार 9 वर्ष तक अध्यक्ष रहे नौशाद अहमद की पत्नी का 3 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे दिल्ली में निधन हो गया निधन की खबर आते ही परिजनों एवं नौशाद अहमद के शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गए मालूम हो कि नौशाद अहमद की पत्नी लगातार दो वर्षों से बीमार चल रही थी दिल्ली में इलाज चल रहा था इलाज के दरमियान उनका निधन हो गया मालूम हो कि नौशाद अहमद कई वर्षों तक जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भी रहे पत्नी की बीमारी की वजह से जहानाबाद बहुत कम आना-जाना रहा लेकिन इस दुखद खबर ने नौशाद अहमद के साथ-साथ उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों में दुख का माहौल है लोग लगातार सांत्वना दे रहे हैं लेकिन कहते हैं की पत्नी का गुजर जाना किसी के लिए भी काफी दुखद होता है और इस दुख का सामना नौशाद अहमद कर रहे हैं लेकिन एक कहावत है कि वक्त के मरहम से दिल के हर जख्म भर जाते हैं वक्त बीतेगा तो निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।।।।