अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान महाजुटान कार्यक्रम आयोजित, घोसी विधायक रहे मौजूद


जहानाबाद
जहानाबाद समाहरणालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले शुक्रवार को किसान महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहण, बकाया बिजली बिल माफी, और पइन की उड़ाही जैसी मांगों को लेकर किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन छीनकर उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों की ज़मीन अधिग्रहित की जा रही है, जिससे वे अपनी आजीविका खो रहे हैं। इसके अलावा, बकाया बिजली बिल माफ करने और विभिन्न जगहों पर पइन की उड़ाही जैसी मांगों को लेकर भी किसान मुखर रहे। घोसी विधायक ने किया समर्थन
किसान महाजुटान कार्यक्रम में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव भी शामिल हुए और उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस महाजुटान कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन, बिहार सरकार और केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।