ट्रैफिक पुलिस एवं साइबर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित सुलतानी पंडूई में स्थित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक एवं साइबर सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस मौके ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों के बीच यातायात संबंधित जरूरी चीजों से जुड़ी बातें बताई। खुद यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने के साथ अपने दोस्तों और जानने वालों के बीच यातायात के प्रति जागरूक करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने सभी आगत पदाधिकारियों का बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर डीएसपी नवनीत कुमार ने बच्चों एवं शिक्षकों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया ।बच्चों एवं शिक्षकों से रूबरू होते हुए जहां बच्चों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान दिया तो वहीं ट्रैफिक नियमों संबंधी बच्चों की जिज्ञासा को भी उदाहरणों सहित शांत किया।
वहीं दूसरी तरफ साइबर की डीएसपी रेणु कुमारी ने भी बच्चों को काफी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साइबर की रोकथाम के लिए जागृति काफी जरूरी है,साथ ही साथ उन्होंने आज के युवाओं से अपील की आज का युवा जल्दी धनी होने के चक्कर में साइबर क्राइम के प्रति आकर्षित हो रहे है।
इस मौके पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा कि सच में ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न करता है और भविष्य में एक संदेश भी देता है।
इस अवसर पर ट्रैफिक प्रभारी प्रमोद कुमार एवं उनकी पूरी टीम के साथ साइबर पुलिस की पूरी टीम ने बच्चों को जागरूक किया जिससे सभी बच्चें काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति वर्ग 2 से 7 तक थी।