सर्वे रजिस्टर का किया गया वितरण……..


हुलासगंज (जहानाबाद) ,स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आशा कार्यकर्ताओं के बीच सर्व रजिस्टर का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर राकेश रंजन मॉनिटर डब्लुएचओ के द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि सर्व रजिस्टर का संधारण कैसे करना है ।आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं टीकाकरण एवं बंध्याकरण जैसे अन्य प्रकार के कई स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का सर्वे किया जाना है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सर्व रजिस्टर में अंकित किए गए सर्व संबंधी कार्यों के आधार पर ही आगे चिकित्सीय कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी अतः इसका संधारण भली भांति अच्छे प्रकार से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में जब इसकी जांच हो तो किसी प्रकार की त्रुटि नहीं मिले ।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।