शुभ विवाह


जहानाबाद शहर के पंचमहल्ला निवासी प्रदीप कुमार शाहू के पुत्री कवयित्री आयुष्मती नंदनी शाह (संचालिका नंदनी ब्युटी पालर्र ) का विवाह शुभ विवाह शेखपुरा जिला मुहल्ला लालबाग के निवासी रामचन्द्र प्रसाद के पुत्र चिरंजीव आशीष कुमार के संग दिनांक 15 दिसंबर 24 को कृष्णा गार्डन में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर वरिष्ठ -वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे । जहानाबाद के पूर्व सांसद डा अरुण कुमार ,ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा गिरिजेश कुमार , देवराहा बाबा के परमशिष्य आचार्य नवीन जी महाराज , शिक्षाविद डा एस के सुनील , अभिषेक कुमार ,राजद नेता विजय मंडल , शहर प्रमुख व्यवसायी चंदन कुमार , मगध डायरी के सम्पादक कृष्ण मुरारी शर्मा , मगध विश्वविद्यालय में लाईब्रेरी साइस के प्रध्यापक प्रकाश चन्दा , डा अनवर हुसैन सहीत बडी संख्या में व्यवसायिक परिवार उपस्थित थे ।
सभी लोगो ने वर - वधु को शुभ आशीर्वाद दिया -----संतोष श्रीवास्तव*