शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को दें अच्छे संस्कार का ज्ञान_डीएसपी


अरवल स्वामी विवेकानंद स्कूल द्वारा 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विद्यालय के निदेशक एसके भारती , सुनीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर अपने संबोधन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने कहा कि आज के नौनिहाल बच्चे कल देश के भविष्य हैं। जिस प्रकार कच्ची मिट्टी से कारीगर बर्तन या खिलौने बनाते हैं उसी प्रकार शिक्षक के साथ-साथ उनके परिवार वाले उनके मन को अच्छे ढंग से ढाल कर उन्हें शिक्षा दे सकते हैं समाज में फैली शराब के सेवन,दहेज उत्पीड़न ,बाल विवाह एवं अन्य कुरीतियों के खिलाफ बच्चे अपने अभिभावक से उसे दूर करने का आग्रह करें जिससे समाज में शांति का माहौल कायम हो सके उनके हाथ से ही देश की प्रगति संभव है। शिक्षा के साथ साथ बच्चों को अच्छे संस्कार की भी जरूरत है। आज बच्चे को जो अच्छे संस्कार मिलेंगे। उससे समाज में सबको साथ लेकर चलने का उनके मन में संकल्प विकसित होगा। डीएसपी द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और उन्हें हौशला बढ़ाया उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा जो प्रदर्शनी लगाए गए हैं उनके द्वारा
बनाए गए सभी एक से बढ़कर एक हैं। एवं मोनू कुमार, मंजू कुमारी सोमैया श्रेष्ठ, गोविंद कुमार,अन्य छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन लगाया गया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र नुक्कड़ नाटक रहा जो संदेश दे रहा था कि बिहार होना अभिशाप नहीं गर्व का विषय है आज बिहार में ईशान किशन जैसे क्रिकेटर अपने राज्य का नहीं पूरे देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं उसी प्रकार सुप्रसिद्ध लोक गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा अपने राज्य का नाम रोशन कर चुकी है बच्चों द्वारा प्रदर्शित क्राफ्ट में पर्यावरण समस्या जल चक्र, प्रदूषण उद्योग, खेल का मैदान, नदी, आदि का प्रदर्शन किया गया इस मौके पर आशुतोष कुमार मंजू कुमारी मोहम्मद ईहतेशाम समेत सभी शिक्षक मौजूद थे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पेश किए प्रस्तुति पर सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाई।