सड़क दुर्घटना में हुए शिक्षक के निधन पर विद्यालय में की गई शोक सभा का आयोजन


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्कृष्ट राजकीय कृत मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मिस्टर आलम के बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर उक्त विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के सहायक शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि मिस्टर आलम एक शिक्षक ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए एक मार्गदर्शक और अभिभावक भी थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार,बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय शोकाकुल हैं उनका स्वभाव सरल सौम्य और बच्चों के प्रति बेहद प्रेमपूर्ण था।उनकी कक्षाओं में शिक्षा मात्र एक पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने बच्चों को जीवन के मूल्यों, अनुशासन और प्रेम का पाठ पढ़ाया। उनकी मुस्कान और सकारात्मक ऊर्जा बच्चों के चेहरों पर सदा चमक लाती थी। वे हर विद्यार्थी को विशेष मानते और उनकी क्षमता को पहचानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे। मिस्टर आलम का जाना उन सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिनकी ज़िंदगी उन्होंने अपने स्नेह और मार्गदर्शन से संवारने का प्रयास किया। उनके प्यार और योगदान की यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी। उनकी शिक्षाएं और उनके व्यक्तित्व की छाप हर विद्यार्थी के जीवन में एक प्रेरणा बनी रहेगी। वहीं उक्त विद्यालय में शिक्षकों ने उनके निधन पर दो मिनट के मौन रखकर मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिका छात्र मौजूद थे