रामलखन सिंह यादव कॉलेज का 45वाँ स्थापना दिवस आयोजित।


इस मौके पर कॉलेज के संस्थापक और जाने माने शिक्षाविद् डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।।
…………………………………….
जहानाबाद के जन जन में शिक्षा का अलख जगाने का हर संभव प्रयास करने वाले जाने माने शिक्षाविद् एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव जी का 74वाँ जन्मदिन स्थानीय रामलखन सिंह यादव कॉलेज में आयोजित किया गया। दरअसल, अपने जन्मदिन के मौके पर इन्होंने जिले के लोगों में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के मद्देनजर आज से 45 साल पहले रामलखन सिंह यादव कॉलेज की स्थापना की थी। इसलिए आज का दिन कॉलेज के स्थापना का दिन भी है। लिहाजा, इस मौके पर कॉलेज का स्थापना दिवस भी आयोजित हुआ। तब से लेकर आज तक इस कॉलेज से हजारों छात्रों ने उच्च शिक्षा ग्रहण की है। डॉक्टर यादव ने न केवल इस कॉलेज की स्थापना की बल्कि उन्होंने मां कमला चंद्रिका बीएड कॉलेज, साईं टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कई आईटीआई कॉलेज आदि लगभग आधे दर्जन से भी ज्यादा कॉलेज की जहानाबाद जिले में स्थापना कर जिले को एक एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने का काम किया।। छात्र जीवन से ही सामाजिक राजनीतिक रूप सक्रिय रहे चंद्रिका बाबू की सोच हमेशा से ही लोगों को शिक्षा की ओर उन्मुख बनाने का रहा है। गरीबों और वंचितों के बीच शिक्षा के फैलाव में डॉक्टर चंद्रिका बाबू का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है ,वे हमेशा से ही इस बात के पैरोकार रहे हैं। उन्होंने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के उदाहरण को समाज में हमेशा ही उद्धृत करते रहे हैं कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है कि जो जितना पियेगा वो उतना ही मजबूत होगा।। इसलिए डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव ने जहानाबाद के घर घर में शिक्षा का अलख जगाने का काम आज वर्षों से करते आ रहे हैं।। कार्यक्रम में रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार,पूर्व मुख्य हरिलाल यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परमहंस राय, संतोष श्रीवास्तव , एस के सुनील, कोमल पासवान, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, पूर्व डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सरवर सलीम, रवि कुमार , संजीत कुमार,बबलू शर्मा, चंदन कुमार , मो जावेद आलम, मो शाहिद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।