देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, छात्रों की अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन


जहानाबाद
जहानाबाद रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद जीवन कुमार, एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह, और एसडीओ जहानाबाद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक अनोखे और कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा मॉडल जैसे सौर ओवन, पवन टर्बाइन, जलविद्युत जनरेटर, टिकाऊ ऊर्जा टाउन सिटी, और सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शामिल थे। इन मॉडलों ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि अतिथियों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। “रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। इतनी कम उम्र में इस तरह के मॉडल बनाना बच्चों की लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दर्शाता है।” एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह जहानाबाद ने भी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा, “बच्चों की मेहनत और प्रतिभा देखकर गर्व महसूस होता है। उनकी उपलब्धियां न केवल विद्यालय बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गौरव का विषय हैं।”कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। सभी ने माना कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है। यह साइंस एग्जीबिशन बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के समर्पण का प्रमाण था। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बच्चों की उपलब्धियों से उत्साहित और गौरवान्वित नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!