रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स का आयोजन


चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ़भोला बाबू ने किया उद्घाटन*
*बच्चों ने बिखेरे जलवे*
कभी-कभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर खुद ब खुद तालियां बजने लगती है और हर की जुबा से वाह वाह निकलने लगता है और यही देखने को मिल रहा था जहानाबाद के रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में जहां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया गया।। छात्र-छात्राओं के द्वारा सबसे पहले मार्च पास्ट किया गया जिसमें रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट करते हुए एक अलग माहौल बनाते दिखे।। उसके बाद छात्र-छात्राओं के द्दारा कपड़ों का एक अलग खेल प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़ों के साथ शानदार खेल की प्रस्तुति की जिसे देखकर सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं भाव विभोर होते बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों ने मिनी ओलंपिक का नजारा दिखाया हाथों में मसाल लेकर एक दूसरे को पास करते नजर आए जो अपने आप में बहुत ही खूबसूरत और शानदार था वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से एक अलग छटा बिखेरी जिससे पूरा वातावरण खुशनुमा हो गया इस अवसर पर वॉलीबॉल कबड्डी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था वॉलीबॉल खेल की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू द्वारा बॉल सर्विस कर की गई तत्पश्चात शिक्षक वर्सेस बच्चों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुद चेयरमैन सहित सभी शिक्षक वॉलीबॉल खेलते दिखे
रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स में मार्च पास्ट में सूरजकांत सर आकाश सर साड़ी प्रोग्राम में राजनाथ सर सौरभ सर डांस में सबा मिस संजू मैडम आलिया मिस वही मसाल में धीरज सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने कहा के विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स डे के मौके पर बच्चों की शानदार एवं खास प्रस्तुति देखकर निश्चित तौर पर मन प्रसन्न हो गया अब जमाना बदल गया है बच्चों को जिस विद्या में रुचि हो उसमें इंटरेस्ट लेने की जरूरत है और रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में बच्चों में यह चीज देखा जाता है और उसी के अनुसार बच्चों को ढाला जाता है
आज के समय में बच्चे खेल कूद के माध्यम से भी देश और दुनिया में नाम रौशन कर रहे हैं और इस विद्यालय के बच्चों ने भी खेल सहित अन्य विधाओं में नाम रोशन किया है।।।