रामबली सिंह घोसी विधायक समेत माले नेताओं की टीम मृतक परिवार से मिलकर सांत्वना दिया


घोषी (जहानाबाद)
घोसी प्रखंड अंतर्गत अलीगंज टोला आजाद नगर में अपराधियों ने जाटू मांझी की गोली मारकर हत्या एवं बाबू चांद मांझी को घायल कर दिया| इस दुखद घटना की जानकारी मिलते हीघोसी विधायक रामबली सिंह यादव समेत माले नेताओं की टीम ने मृतक के परिवार से मिलकर विस्तृत जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को शांतत्वना दी|साथ ही नेताओं ने सरकार से मृतक परिवार को सरकारी नौकरी के साथ, 50 लाख मुआवजा सहित घायल परिवार को निशुल्क इलाज एवं 10 लाख मुआवजा की मांग की साथ ही नेताओं ने अपराधियों को अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की आगे नेताओं ने कहा कि जदयूएवं भाजपा की सरकार में गरीबों पर बढ़ते हमले और कानून व्यवस्था की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया पीड़ित परिवार से मिलने वाले में भाकपा मालेके राज कमेटी सदस्य अरुण बिंद जिला कमेटी सदस्य बुद्धे यादव वाढ़न पासवान संजय चंद्रवंशी थे|।