देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

राज्यस्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का हुआ भव्य उद्घाटन

जहानाबाद, 20 दिसंबर 2024:
राज्यस्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का उद्घाटन शुक्रवार को कुर्मा संस्कृति विद्यालय में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन में राज्य स्तर की शिक्षा और विज्ञान क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. एस. के. वर्मा, कुलपति, बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं है, यह सोचने का तरीका है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार होते हैं। आज के ये युवा ही कल के वैज्ञानिक होंगे, जो हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। डॉ. के. सी. सिन्हा ,पूर्व कुलपति, नालंदा ओपन विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा और विज्ञान को अगर सही दिशा दी जाए, तो यह समाज में क्रांति ला सकता है। यह मंच बच्चों को नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है। डॉ. डॉली सिन्हा ,पूर्व कुलपति, एलएन मिश्रा विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा विज्ञान हमें सिखाता है कि चुनौतियों को अवसरों में कैसे बदला जाए। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चे भविष्य के बदलाव के वाहक हैं।”
डॉ. रश्मि रेखा,संयुक्त निदेशक, एससीईआरटी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं है, बल्कि बच्चों को जीवन की समस्याओं को वैज्ञानिक ढंग से हल करने की प्रेरणा भी देता है। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने कहा कि कभी नक्सलवाद प्रभावित रहे जहानाबाद जिले में आज सकारात्मक परिवर्तन आया है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की तमाम योजनाओं सफल क्रियान्वयन का असर है कि आज इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस अवसर पर साइंस फॉर सोसाइटी के झारखंड कोऑर्डिनेटर श्री डी. एस. आनंद, स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सी. एस. झा, और महासचिव दीपक कुमार डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री के. के. पांडेय ने भी संबोधित किया।
शंकर कुमार, चेयरमैन, कुर्मा संस्कृति स्कूल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के भविष्य निर्माण और समाज को विज्ञान के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से चयनित बाल वैज्ञानिक, उनके कोऑर्डिनेटर, और साइंस फॉर सोसाइटी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने अपनी-अपनी परियोजनाओं और शोध को प्रस्तुत किया, जो नवाचार और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित थे। सुबह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से गांधी मैदान तक विज्ञान रैली का आयोजन किया गया। इसे एसडीएम गुब्बारा उड़ाकर रवाना किया।विज्ञान रैली में सभी जिलों के बच्चों ने ने भाग लिया। अगले तीन दिनों तक जहानाबाद में विज्ञान कुंभ में पूरे बिहार से आये विज्ञान प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!