देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
राज्य खाद्य निगम से खराब अनाज वितरण के शिकायत पर विधायक रामवली प्रसाद यादव ने किया निरीक्षण , गोदाम पर बैठे घरना पर


घोषी (जहानाबाद)
राज्य खाद्य निगम के घोसी स्थित अनाज गोदाम से जन वितरण प्रणाली को सङा हुआ अनाज दिए जाने की सुचना पाकर घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव जी के द्वारा घोसी स्थित अनाज गोदाम का औचक निरिक्षण किया ।
चावल को देखकर विधायक जी दंग रह गए कि ऐसा अनाज जो जानवर भी नहीं खा सकता है उसे भाजपा-जदयू की सरकार द्वारा आम जनता को खिलाया जा रहा है !
विधायक जी के साथ राजद के नेता नंदकिशोर यादव भी शामिल थे ! अभी प्राप्त सुचना के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन विधायक जी से वार्ता के लिए गोदाम पहुंच गये है।