राजद प्रवक्ता के पिता जी के निधन पर सांसद ने घर आकर दिया सांत्वना


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से कराई बात
जहानाबाद । राजद प्रवक्ता शहर के टेनी बिगहा निवासी डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव के घर मंगलवार की शाम सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंच दुखी परिजनों को सांत्वना दिया। दरअसल शशी रंजन के पिता सेवानिवृत शिक्षक दुलारचंद यादव का निधन कुछ दिन पहले हो गया था। ऐसे में परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम लोग परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शशि रंजन पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है उनका दुख राष्ट्रीय जनता दल के परिवार का है। सांसद ने इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मोबाइल के माध्यम से शशि रंजन से बातचीत कराई। तेजस्वी प्रसाद द्वारा भी उन्हें सांत्वना दिया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि दुलारचंद यादव हम लोगों के अभिभावक थे। उनके निधन से हमें व्यक्तिगत दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के तौर पर उन्होंने जो कार्य किया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान धर्मपाल यादव, गोपाल पासवान, अनुज निराला, वकील उर्फ बबलू यादव, अनिल पासवान, सत्येंद्र राय, बैकुंठ यादव, रोशन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। इधर राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ,प्रधान महासचिव परमहंस राय और महिला राजद के जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ ने भी राजद प्रवक्ता के घर आकर सांत्वना दी।