राजद के जिला प्रवक्ता डा शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदनाओं का लगा तांता


सबने कहा, सामाजिक एवं नेक दिल इंसान थे दुलाचन्द बाबू
जहानाबाद
राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव के पिता सेवानिवृत शिक्षक दुलारचन्द यादव की लंबी बीमारी के बाद गुरूवार को निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते हीं पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। टेनीविगहा उनके आवास पर अंतिम दर्शन को ले लोगों की हुजूम उड़म पड़ा। निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांसद डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, विधान पार्षद कुमार नागेन्द्र उर्फ रिंकू यादव, विधायक सतीश दास, विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ सच्चितानंद यादव, सूबेदार दास सहित कई राजद नेताओं ने कहा कि दुलारचन्द बाबू नेक दिल इंसान थे। वे आजीवन शिक्षा पर जोर दिया करते थे और बच्चों को को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। वहीं सेवानिवृति के उपरान्त भी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यो में भी हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे। वे अपने अनुशासन को लेकर काफी लोकप्रिय थे। उनके द्वारा पढ़ाए गए दर्जनों छात्र-छात्राएं आज उच्च पदों पर आसीन हैं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना किया की उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में महेश ठाकुर, परमहंस राय, धर्मपाल यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, अशोक यादव देवरिया, कारू पंडित, वीरेन्द्र राउत, उमेश यादवेन्दु, बैकुण्ठ यादव, अशोक यादव, मिथिलेश यादव, संजय यादव, पिन्टू उर्फ छोटू यादव, सतीश यादव, पप्पु मल्लिक, गोपाल पासवान, टेकन यादव, रामईश्वर यादव, रामानंद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हैं।