पूर्व वार्ड पार्षद राजद नेता स्वर्गीय कालेश्वर यादव की मनाई गई 9वी पुण्यतिथि


पूर्व वार्ड पार्षद राजद नेता स्वर्गीय कालेश्वर प्रसाद यादव जहानाबाद के चर्चित शख्सियत जिन्हें हर कोई जानता था और आज भी जानता है जहानाबाद लालसेबीघा में स्वर्गीय कालेश्वर प्रसाद यादव की पुण्यतिथि मनाई गई
स्वर्गीय कालेश्वर यादव के पौत्र वार्ड पार्षद वार्ड संघ के अध्यक्ष राजद नेता संजय यादव की अध्यक्षता में बड़े ही श्रद्धा भाव से स्वर्गीय कालेश्वर यादव की पुण्यतिथि मनाई गई दीप प्रज्वलित कर पौत्र संजय यादव द्वारा आरती की गई तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों द्वारा छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया एवं उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने
कहा कि कालेश्वर बाबू एक निर्भीक जनप्रतिनिधि थे हमेशा गरीबों लाचार मजबूरो की मदद के लिए तत्पर रहने वाले शख्सियत थे आज उनकी कमी हम सभी को निश्चित तौर पर खल रही है वही इस अवसर पर स्वर्गीय कालेश्वर यादव के पौत्र संजय यादव ने कहा कि हमारे दादाजी हम सभी के लिए प्रेरणा थे उनके बताए मार्ग पर हम लोग चलने का प्रयास कर रहे हैं और आज उनके आशीर्वाद से गरीबों मजबूर और लाचारों के लिए जो भी बन पड़ता है हम उसे पूरी करने की कोशिश करते हैं लेकिन आज भी हम उन्हें काफी मिस करते हैं उनकी याद हमेशा हम लोगों के दिलों में जिंदा है इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सच्चिदानंद यादव पैक्स अध्यक्ष शैलेश यादव राजद नेता सुरेश यादव अनुज यादव अशोक यादव वरिष्ठ पत्रकार संजय पांडे सहित काफी संख्या में लोगों ने स्वर्गीय कालेश्वर यादव के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उन्हें याद किया